फरीद खान / शहडोल, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मार-पीट से संबंधित प्रकरण के लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त कृष्णा चौधरी पिता देवीदीन चौधरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टैंड, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसे थाना कोतवाली शहडोल द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला जेल शहडोल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिवकरण यादव एवं आरक्षक पप्पू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी तरह, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त रूपलाल बैगा पिता नत्थू बैगा, उम्र 40 वर्ष, निवासी पचगांव, थाना कोतवाली, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसे थाना कोतवाली शहडोल द्वारा को दिनांक 13 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी 2019 से फरार था जिसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के उपरांत जिला जेल शहडोल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





