नवरात्रि के आते ही गरबा महोत्सव की धूम होने लगती है। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने इस बार भी होने वाले गरबा महोत्सव में हर साल की तहर गैर हिंदुओं के प्रवेश, अश्लील पहनावा, गानों को लेकर चेतावनी दी है।नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद, ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरबा महोत्सवों में गैर हिन्दू प्रवेश न करें। इसके साथ ही गरबे की आड़ में अश्लील डांस भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इसे शासन, प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए।विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं।

ऐसे में गरबे के आयोजनों में भी कोई संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास तो नहीं कर रहा सूचना मिलने पर कार्यकर्ता निरीक्षण करते हैं। आयोजन कर्ताओं से आग्रह है कि वह ऐसे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करें। इस अनुशासन हीनता के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर विभाग अंतर्गत समस्त 42 थानों में सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौपा गया की आयोजन में सिर्फ उचित धार्मिक गानों और मर्यादित भेषभूषा में मां दुर्गा की भक्ति और पूजा के उद्देश्य से ही की जाय । नही तो बजरंग दल समस्त पंडालों पर नजर रखेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगा ।
इसमें महाकौशल प्रांत , विभाग , जिला , प्रखंड , के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
जारीकर्ता
अजय चौरसिया
विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख
9755926969






