
गंज बासौदा मध्यप्रदेश
विदिशा के गंज बसोदा मैं एक ओडीओ वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है । कहा जा रहा है की जो वायरल ओडीओ है वह विधायक श्री मति लीना जैन के बेटे का है । वायरल ओडीओ मैं महिला ओर किसी लड़के द्वारा दोनो पक्षों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है एक जिम्मेदारीपूर्ण चेनल होने के कारण हम इस वाइरल ओडीओ को आपको नहीं सुना सकते हैं इस मामले में विदिशा थाने मैं एक आवेदन किया गया है जिसमें शिकायत कर्ता ने इस बातचीत मैं धमकी मिलने की बात कही है इस पूरे मामले मैं विधायक श्री मति लीना जैन खुद सामने आइ ओर बताया की यह सब षड्यन्त्र उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है
लीना जैन विधायक गंज बसोदा
जिला ब्यूरो सचिन दीक्षित की रिपोर्ट