बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर, भव्यता लोगों को कर रही आकर्षित

Posted on

July 21, 2022

by india Khabar 24

जबलपुर मध्यप्रदेश


बरगी बांध का जलस्तर अपने न्यूनतम जलस्तर से 413.75 मीटर पर आ गया है।

जबलपुर जबलपुर, मंडला सहित आस-पास के जिलों में हो रही वर्षा से बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। जबलपुर में हुई करीब 20 इंच वर्षा और मंडला सहित ऊपरी हिस्से में हो रही वर्षा से बरगी बांध के कैचमेंट एरिया का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

सस्टेनेबल एग्रीकल्चर में सभी कृषि संबद्ध अंतरविभागीय समन्वय को महत्वपूर्ण मानकर एक डीपीआर तैयार करें

बरगी बांध का जलस्तर अपने न्यूनतम जलस्तर से 413.75 मीटर पर आ गया है। जबकि 16 जुलाई तक 412 मीटर था। वही नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ गया है। नर्मदा का सौंदर्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। जबकि दो माह पहले नर्मदा का जलस्तर कम होने से ग्वारीघाट के सिद्धघाट, दरोगाघाट, दरोगाघाट के जिन तटों पर तलहटी नजर आने लगी थी, बीच में टापू भी दिखने लगे।

बरगी बांध प्रबंधन के मुताबिक बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में भी लगातार जलस्तर बढ़ने से बरगी का जलस्तर न्यूनतम क्षमता से ऊपर ही बना हुआ है। 422.76 मीटर क्षमता वाले बरगी बांध में अब भी 413.75 मीटर पानी है। यानी न्यूनतम जलस्तर से 11 मीटर अधिक है। 16 जुलाई से अब तक करीब एक मीटर जलस्तर बढ़ गया है।

पत्नी से पीड़ित पूर्व मंत्री : पत्नी और ससुराल पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, कहा- करोड़ों रुपये मांग रही बीवी, जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

इसके अलावा जबलपुर में परियट, खंदारी सहित अन्य जलाशयों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है।

पत्नी से पीड़ित पूर्व मंत्री : पत्नी और ससुराल पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, कहा- करोड़ों रुपये मांग रही बीवी, जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

जबलपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मानस भवन में 27 जुलाई एवं तरंग प्रेक्षागृह में 30 जुलाई को ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047″ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोनों कार्यक्रम सुबह 11.30 से होंगे। कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी. ने मपूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता सुनील त्रिवेदी को जबलपुर शहर एवं जबलपुर ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद अयूब खान को जबलपुर ग्रामीण का प्रभारी बनाया है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा दोनों कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी को सौंपी गई है। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अक्षय ऊर्जा अधिकारी पीके तिवारी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Posted on

July 21, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment