गंजबासौदा अखिल भारतीय सनाढ्य ब्राह्मण परिषद की आवश्यक बैठक श्री शिव मोहन जी पाराशर के निवास स्थान वार्ड नंबर 18 में आयोजित की गई
बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय सनाडय ब्राह्मण परिषद के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय सनाडय ब्राह्मण परिषद के तत्वाधान में सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमआयोजित किये जायगे जिसमें विवाह योग युवक युवती परिचय सम्मेलन,सम्मान समारोह,एवं समाज के वरिष्ठ जनों का उद्बोधन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,
बैठक में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के डॉक्टर रवि शर्मा वार्ड नंबर 20 के प्रभारी अरविंद अवस्थी और सतीश शर्मा ,वार्ड नंबर 21 के प्रभारी रवि तिवारी और देवेंद्र शर्मा वार्ड नंबर 22 के संजीव शर्मा वार्ड नंबर 23 में जमुना प्रसाद शर्मा वार्ड नंबर 24 में शिवनारायण गोस्वामी सर्वे प्रभारी वनाय गए साथ ही दिनांक 14 मार्च 2025 को श्री कालसेन भैरव बाबा मंदिर गांधी चौक पर उपस्थित होकर ब्राह्मण समाज के अनरय वाले घरों में घर-घर जाकर के गुलाल लगाएंगे सूची तैयार की गई इस अवसर पर अखिल भारतीय सनाडय ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष दीपक तिवारी,शिव मोहन पाराशर, दिनेश दंडोतिया, अरविंद अवस्थी, रवि तिवारी ,महेश राजोरिया ,सतीश पाराशर, राजीव मिश्रा सतीश शर्मा भारत पाठक, मनोज पस्टारिया ,देवेंद्र शर्मा, दीपक पाराशर देवांश पाठक,रामांश अवस्थी आदि सनाडय बंधु उपस्थित थे
सचिन दीक्षित की रिपोर्ट





