गीता जयंती के पावन पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जबलपुर विभाग के अंतर्गत शहपुरा जिले में शौर्य जागरण यात्रा निकली

Posted on

December 16, 2024

by india Khabar 24

शहपुरा से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत के जबलपुर विभाग के शहपुरा जिले में रविवार को गीता जयंती के पावन पर्व के अवसर पर शहपुरा जिले में शौर्य जागरण यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पूरा शहपुरा नगर राममय हो गया श्री राम जी के नारों से गूंज उठा शहपुरा नगर जिसमें शहपुरा जिले में आने वाले प्रखंड – भेड़ाघाट, पाटन, कटंगी, बरेला, बरगी एवं शहपुर नगर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और समस्त हिंदू समाज की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही कार्यक्रम शहपुरा कृषि उपज मंडी में मंच उद्बोधन के बाद शौर्य जागरण यात्रा शहपुरा के पूरे नगर में भ्रमण के बाद फिर कृषि उपज मंडी में सामूहिक हनुमान चालीसा कर समापन किया गया

कार्यक्रम में साधु संतों के मार्गदर्शन के साथ प्रांत एवं विभाग के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूज्य संत श्री किशोर जी महाराज एवं भोला दास जी महाराज और विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत सह मंत्री प्रदीप गुप्ता जी एवं जबलपुर विभाग के विभाग मंत्री पंकज श्रीवात्री जी उपस्थित रहे एवं शहपुर जिले के समस्त प्रखंड, खंड एवं ग्राम समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और बडी़ संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे !

Posted on

December 16, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment