कमिश्नर श्री वर्मा ने कलेक्टर द्वारा कार्यालय में किए गए नवाचार कार्यों का किया अवलोकन और सराहना की

Posted on

December 10, 2024

by india Khabar 24

(कमिश्नर श्री वर्मा ने संभागीय बैठक की तैयारियों का लिया जायजा)

जबलपुर अपर मुख्य सचिव एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी श्री संजय दुबे 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे संभागीय बैठक करेंगे। जिसकी तैयारी के संबंध में आज संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने संभागायुक्त कार्यालय में सभी संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान लोक निर्माण, सेतु निर्माण, भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, ऊर्जा, खाद्य, उद्योग, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण, नगरीय प्रशासन व जनजातीय कार्य आदि विभाग के विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

नवाचार कार्यों का किया अवलोकन और सराहना की

संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आज बैठक के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किये जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाये गये निवेश प्रोत्साहन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही रिकॉर्ड रूम अपडेशन के कार्य को देखा। रिकॉर्ड रूम अपडेशन के कार्य की उन्होंने सराहना भी की और कहा कि शासकीय अभिलेखों को सुरक्षित रखने का एक अनुकरणीय व अनुपम पहल है। रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गोंड सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक व्यवस्था का लिया जायजा

कमिश्नर श्री वर्मा ने कलेक्टर कार्यालय होने वाले बैठक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुव्यवस्थित बैठक संपन्न कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

Posted on

December 10, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top