जिला पंचायत सीईओ ने किया शहपुरा की शासकीय प्राथमिक शाला गंगई का निरीक्षण.

Posted on

January 25, 2024

by india Khabar 24

शिक्षकों की कार्यशाला में भी की सहभागिता.


जबलपुर,
वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधार लाने किये जा रहे प्रयासों के तहत जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने आज बुधवार को शहपुरा विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला गंगई एवं आदिवासी छात्रावास सगड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा की तथा उनसे प्रश्नों के उत्तर पूछे।


शालाओं के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सीईओ ने कृषि उपज मंडी शहपुरा में आयोजित शिक्षकों की कार्यशाला में भी सहभागिता की। उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विषयवार तैयार किये गये ब्लू प्रिंट के अनुसार बच्चों की परीक्षाओं के लिये तैयारी करायें । श्रीमती सिंह ने टेस्ट प्रश्न पत्र लेने तथा मूल्यांकन के आधार पर अतिरिक्त कक्षायें लगाकर विद्यार्थियों की कठिनाइयों का निराकरण करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण और बैठक में जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा भी मौजूद थे

Posted on

January 25, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment