रायसेन जिले के नगर परिषद गैरतगंज के नगर बस स्टैंड पर जन सुविधा अतिक्रमण हटाने को लेकर समाजसेवियों ने कार्यालय पहुंचकर। तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

Posted on

November 4, 2022

by india Khabar 24

 

/रायसेन।/गैरतगंज

रायसेन/- जिले के तहसील गैरतगंज में बीते दिन शुक्रवार 4 नवंबर 2022 को जहां पर स्थानीय लोगों को आवागमन में नगर परिषद गैरतगंज के मेन बस स्टैंड पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण की चपेट में मेन सागर भोपाल रोड बस स्टैंड पर दबंगों का कब्जा है। राजनीति की आड़ में अवैध कब्जा धारी व्यक्ति जो की जगह पर दबंगताशे कबजा करे हुए हैं। जिसकी खबर कई बार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार मामा शिवराज सिंह चौहान का कहना है। की मेरे कार्यकाल में शासकीय जगह पर कब्जा धारियों को माफ नहीं किया जाएगा वह किसी भी राजनीति तप में जुड़ा हो मुझे। कोई लेना देना नहीं मेरे द्वारा जनहित में निष्पक्ष कार्य जनहित में निष्पक्ष होगा । लेकिन दूसरी तरफ गैरतगंज के नगर में दबंग लोगों के द्वारा सरकारी जगह पर कब्जा किया हुआ है। जहां पर बीते दिन शुक्रवार को
गैरतगंज के बस स्टैंड पर जन सुविधा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर समाजसेवियों ने कार्यालय पहुंचकर। तहसीलदार मोती लाल अहिरवार को ज्ञापन सौंपा है। जो शिकायतकर्ता तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को ज्ञापन सौंपते समय देखे जा रहे हैं। जहां पर शिकायत कर्ताओं के द्वारा शिकायत आवेदन में नाम दर्ज लेख है। जिस पर शिकायतकर्ताओ को आवेदन पर सख्त कार्रवाई के तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार का कहना है की मेरे द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जा धारियों को माफ नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश शासन के आदेशों का पालन किया जाएगा। शिकायत कर्ताओं ने बताया मेन बस स्टैंड पर जन सुविधा केंद्र था। जो आज वर्तमान में अतिक्रमण धारियों के कब्जे में हैं। एवं मैन सागर भोपाल रोड बस स्टैंड पर अतिक्रमण की चपेट में है जो पूरे नगर गैरतगंज में आम जनता के बीच जन चर्चाओं में चर्चा है। इस अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन आप होंगे या हम।

 

राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़

Posted on

November 4, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment