ईसाई धर्म का पवित्र पर्व आज गुडफ्राइडे प्रभु यीशु मसीह का बलिदान एवं करूणा का महापर्व आज प्रभु यीशु मसीह का जुलुस एवं झाँकिया निकाली जाएगी

Posted on

April 18, 2025

by india Khabar 24

 

फरीद खान / शहडोल । राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. क्रिस्टी अब्राहम, जिला सचिव क्रिस्टोफर बास्टीन एवं अभिषेक आइजक ने बताया कि गुडफाइडे अर्थात प्रभु यीशु मसीह का बलिदान जोकि मानव इतिहास का एक महान शांति का पर्व है, इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने हमारे पापो के कारण क्रूस पर बलिदान हुए जिससे मानव समाज को मुक्ति मिले, बलिदान होने के पूर्व उन्होंने सात अनमोल वाणी कहे थे, जिसे आज विश्व के तमाम ईसाई धर्मवलाम्बियो द्वारा गिरजाघरो में प्रभु यीशु मसीह व सात अनमोल वाणियों को स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थना की जाती है, साथ ही जुलूस एवं झांकियां निकाली जाती है। हमारे पापो से छुटकारा के लिए प्रभु यीशु ने अपने प्राण त्यागे, प्रभु यीशु के त्याग बलिदान, प्रेम एवं मानवता को समर्पित एक दिव्य संदेश है। यह पर्व विश्व के ईसाई धर्मावलम्बियों द्वारा बनाया जाने वाला विश्व में सद्भाव, प्रेम, प्रार्थना एवं प्रभु के प्रति समर्पण भाव के साथ मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर चढ़कर सहर्ष भावी मानवता प्रेम, त्याग, क्षमा, बलिदान, करुणा, दया की भावना का दिव्य संदेश दिया था। यह दिन उपवास एवं प्रायश्चित का दिन है प्रभु यीशु मसीह का सहर्ष बलिदान यह दर्शाता है कि परमेश्वर प्रेमी व अनुग्रहकारी है। जो मनुष्य को उसके कामों के लिये दण्ड नहीं देता बल्कि क्षमा करके अपने निकट आने देता है। इस संदेश को प्रभु ने स्वयं अपने लहू से लिखा है। प्रभु यह स्पष्ट करते हैं कि अज्ञानता एवं बुराई के बावजूद मनुष्य को वे अपनी संतान की तरह असीम प्रेम करते हैं।

प्रेम क्षमाशील होता है

प्रभु का मानवता के प्रति असीम प्रेम व त्याग को समर्पित यह शांति का पर्व गुडफ्राइडे यह संदेश भी देता है कि प्रेम क्षमाशील होता है वह सबको अपने में समा लेता है, इसमें प्रतिकार व बदला लेने की भावना कदापि नही होती, प्रेम किसी का कभी बुरा नहीं चाहता। प्रेम सामर्थी होता है, इस पर्व के दिन हमको परमेश्वर के प्रति पूरी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिये। आज विश्व के तमाम गिरजाघरो में विशेष प्रार्थना की जाएगी।

प्रभु यीशु मसीह का जुलुस एवं झाँकिया निकाली जाएगी

शहडोल के होली स्पिरिट कैथोलिक चर्च व मसीही समाज द्वारा दोपहर 2:30 बजे, होली स्पिरिट कैथोलिक चर्च किरण टॉकीज रोड शहडोल से जुलूस एवं झांकियां निकाली जाएगी। यह जुलूस दरभंगा चौक होते हुए इंदिरा चौक, गुरु नानक चौक, गांधी चौक, जैन मंदिर, शेर चौराहा, परमट, रेलवे सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, दरभंगा चौक और उसके उपरांत होली स्पिरिट कैथोलिक चर्च में समाप्त होगी। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रार्थनामय शांति जुलूस व झाँकिया निकालेंगे।

Posted on

April 18, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment