जबलपुर में नदी में गिरी स्कॉर्पियो, 4 की मौत:2 की हालत गंभीर; शव निकालने के लिए सब्बल से तोड़ना पड़ा गाड़ी का गेट

Posted on

April 11, 2025

by india Khabar 24

 

(स्कॉर्पियो में सवार लोग चरगंवा से जबलपुर आ रहे थे, तभी सोमती नदी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई)

जबलपुर 45 किलोमीटर दूर सोमती नदी में तेज रफ्तार एसयूवी पुल से गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी लोग चरगंवा से जबलपुर आ रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो नंबर MP04 BA 6954 में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार की बॉडी को सब्बल से फैलाया और अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। दोनों घायल बोलने की हालत में नहीं थे।

इनमें मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35) निवासी चौकीताल और जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी (36) निवासी चौकीताल शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक भी भेड़ाघाट थाने के चौकीताल गांव के ही रहने वाले थे। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजन को दे दी है।

Posted on

April 11, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment