आज आनंदपुर धाम आएंगे PM मोदी गुरु महाराज मंदिर में दर्शन कर लंगर में होंगे शामिल, CM डॉ. मोहन IIA राष्ट्रीय अधिवेशन ‘ट्रांसम’ का करेंगे उदघाटन

Posted on

April 11, 2025

by india Khabar 24

 

भोपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम आज दोपहर 3.15 के करीब अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में पहुंचेंगे। पीएम गुरु महाराज मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। वैशाखी के वार्षिक मेला आयोजन में नागरिकों और इस धाम से जुड़े देश-विदेश के अनुयायियों को संबोधित करेंगे। पीएम लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे।

CM डॉ. मोहन IIA राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 ‘ट्रांसम’ का करेंगे उद्घाटन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) एमपी चैप्टर की ओर से आईआईए नैटकॉन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:45 पर अशोकनगर जिला के आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3:05 पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:10 पर विशाल सत्संग भवन पहुंचेंगे। आनंदपुर धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:10 पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान होने के बाद शाम 5:30 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़ से भोपाल के लिए रवाना होंगे

Posted on

April 11, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment