उपार्जन कार्य में जो अधिकारी-कर्मचारी बीमार होने का कारण बता रहे है, उन्हें मेडिकल बोर्ड के सामने लाकर चेक कराए…कलेक्टर श्री सक्सेना

Posted on

December 3, 2024

by india Khabar 24

 

(धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी)

जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना में आज उपार्जन व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित हो।इसके लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उपार्जन कार्य में जो अधिकारी-कर्मचारी बीमार होने का कारण बता रहे है, उन्हें मेडिकल बोर्ड के सामने लाकर चेक कराए। उत्पादन केंद्र में बारदाना,तौल कांटा,छन्ना,पंखा,छाया व पानी आदि की व्यवस्था तत्काल करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे खरीदी केंद्र व वेयर हाउस निरीक्षण करें, उसमें क्या दिक्कत आ रही है, इसके रिपोर्ट दे। यदि कोई वेयरहाउस संचालक उपार्जन कार्य में सहयोग नहीं कर रहा है, तो उसके लाइसेंस निरस्त करे।साथ ही उनके सब्सिडी भी वापस ले। उनकी मनमर्जी नहीं चलेगी।पनागर क्षेत्र के सिंगोद, कुशनेर, छतरपुर और पनागर में समिति प्रबंधक द्वारा लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शीघ्र ही विजिलेंस टीम गठित करे और सभी अधिकारी फील्ड में जाएं व शाम को चेकलिस्ट का रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन कार्य पारदर्शी व सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सक्रियता से कार्य करे।इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

Posted on

December 3, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment