मोदी को प्रधानमंत्री बने छिंदवाड़ा से भाजपा का सांसद बनाना जरूरी- विवेक बंटी साहू

Posted on

March 22, 2024

by india Khabar 24

ममता गुप्ता जिला छिन्दवाड़ा

अमरवाड़ा- विधानसभा क्षेत्र के बटकाखापा, हर्रई सुरलाखापा, अमरवाड़ा नगर एवं ग्रामीण तथा सिंगोडी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने मंडल बैठक में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने आगामी 19 अप्रैल तक जुटने का आह्वान किया । उन्होंने कहा भारत को विकसित बनाने नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने छिंदवाड़ा जिले से भाजपा का सांसद बनना जरूरी है ।
भाजपा की सभी मंडल बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका प्रत्याशी विवेक साहू ने दुपट्टा उड़कर स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा नेत्री मोनिका भट्टी कामिनी शाह, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, विधानसभा चुनाव प्रभारी निति न तिवारी, पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, शंभू दयाल साहू मनोज नेमा सीताराम लहरिया सहवाल खान दीपक पांडे डॉक्टर प्रियंका शर्मा सोनू सरस्वर सुमित गुप्ता शैलेंद्र पटेल विनोद चंद्रवंशी संतोष यादव राजेश डेहरिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी योगेश यादव पुष्प कुमार जैन कैलाश साहू परशादी पटेल देवेंद्र जैन संतोष नेमा,नवीन जैन सतीश संतु साहू, डॉ. उमेश शर्मा,विनोद साहू, प्रहलाद सूर्यवंशी,सचिन गोलू,राजा चौरसिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

Posted on

March 22, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment