निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं व्यक्त की कड़ी नाराजगी
वरिष्ठ मतदाताओं का कराए सम्मान बैठक संपन्न
शहडोल 29 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने सेक्टर ऑफिसर,बीएलओ,जीआरएस सहित अन्य अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर,बीएलओ एवं सचिव जो मतदाता किसी कारणवश या कार्य करने के लिए बाहर गए हुए हैं उन्हें 17 नवंबर को मतदान करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेकर बुलाए तथा उनकी सूची भी बनाएं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता बाहर है उनसे सतत संपर्क में रहे और कोई भी दिक्कत होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान,पौधरोपण कराया जाए इसके लिए वरिष्ठ मतदाताओं को चिन्हित कर ले। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले, साथ ही मतदान दिवस के दिन महिलाओं को पहले वोट देने फिर खाना बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, जीआरएस व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की कहा गंभीरता के साथ कार्य करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने कहा कि जिस मतदान केंद्र में शत प्रतिशत मतदान होगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत बुढार के सभागार में भी बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन सहित सेक्टर ऑफिसर, जीएफएस व निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट