पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक

Posted on

September 10, 2023

by india Khabar 24

जबलपुर को छेड़छाड़ मुक्त करने और बेटियों के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल करते हुये किया गया है ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में तथा महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल करते हुये ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन कर शुभारंभ किया गया है।

आज दिनांक 09.09.2023 को प्रातः 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा की उपस्थिति में शक्ति टास्क फोर्स में कार्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में विगत दिनों में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल, मंदिर इत्यादी भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर सतत् रूप प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भ्रमण करते हुये समझाईश दी जा रही है। वहीं ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया गया है।

Posted on

September 10, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment