किंदरई केदारपुर

31 जुलाई सोमवार को मां नर्मदा तट छिंदवाड़ा से निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा कामर को अश्वमेध यज्ञ के समान मिलता है फल,,, सावन के महीना में सभी शिव भक्तों पूरी तरह से भोले बाबा की भक्ति में लीन हो जाते हैं सावन के महीने में सभी शिव भक्तों मंदिरों में शिव जी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। इसके अलावा सावन के महीने में शिव भक्त कावड़ भी लेकर आते हैं। इसी कड़ी में आगामी 31 जुलाई दिन सोमवार को जिला धर्म रक्षा सेना के संयोजक स्वराज्य बघेल के दिशा निर्देश पर एवं घंसौर ब्लॉक अध्यक्ष लखन सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन तथा नगर अध्यक्ष देव प्रताप सोलंकी और उपाध्यक्ष आशु प्रजापति के नेतृत्व में एक विशाल कावड़ यात्रा शिव भक्तों द्वारा घंसौर के नजदीकी ग्राम मां नर्मदा तट छिंदवाड़ा से सुबह 9:00 बजे निकली जावेगी कमर यात्रा।

इंडिया खबर 24 संवाददाता सोमनाथ धार्मिक की रिपोर्ट