किसान की बेटी बनेगी डॉक्टर, नीट में हुआ चयन

Posted on

June 15, 2023

by india Khabar 24


गंजबासौदा।एनटीए द्वारा जारी किए गए नीट 2023 के परीक्षा परिणाम में तहसील के एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार की बेटी का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। ग्राम सुनारी निवासी विक्रम सिंह की सुपुत्री मोना रघुवंशी ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मोना ने 720 अंक में से 606 अंक प्राप्त किए हैं। अब मोना को देश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा।


मोना ने बताया कि उसने कक्षा 5 तक गांव के ही विद्यालय से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद नवोदय में चयन होने पर कक्षा 6 से 12वीं तक शमशाबाद के नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की। 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान पाया था। भोपाल में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में उसने नीट की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उसकी सफलता मिल गई मोना का कहना है कि माता-पिता के सपोर्ट और कोचिंग संस्थान के कुशल मार्गदर्शन के कारण वह डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पा रही है। मोना के पिता विक्रम सिंह रघुवंशी (लल्ला) ने बताया कि लघु किसान होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी बच्चों की शिक्षा में कोई कमी रही रहने दी। उनकी बड़ी बेटी अभी हाल ही में पोस्ट ऑफिस में चयनित हुई है जबकि छोटी बेटी का चयन नीट परीक्षा में हुआ है। उनका पुत्र भी सीए की तैयारी कर रहा है। उनके चाचा पूर्व प्राचार्य गुलाब सिंह रघुवंशी ने भी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

सचिन दीक्षित की रिपोर्ट

Posted on

June 15, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment