जिले के समस्त उपसरपंच एवं पंच गण का एक दिवसीय बैठक मलिकार्जुन होटल बालाघाट में बैठक

Posted on

May 30, 2023

by india Khabar 24

बालाघाट
नरेंद्र गुप्ता

खबर बालाघाट से
यह बताया गया कि उपसरपंच एवं पंच गण की क्या भूमिका है पंचायत में नाम मात्र के लिए है पद बैठक में कहा गया है कि यह कोर कमेटी की बैठक है बैठक का उद्देश्य है बालक में एकदिवसीय बालाघाट में एकदिवसीय आंदोलन के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम भोपाल के लिए रवाना होकर उग्र आंदोलन करेंगे भोपाल में श्याम प्रकाश गोंडाने जी कहां की जनशक्ति महासंघ की बैठक मल्लिकार्जुन होटल में की गई एकदिवसीय उसमें यह बताया गया कि हमें मात्र मानदेय के रूप में ₹50 दिया जाता है जो बहुत शर्म की बात है यह गलत है सरकार को बताना चाहते हैं कि हमारा भी मान सम्मान हो जनता ने हमें भी चुना है हमें भी कोई अधिकार दिया जाए पंचायत में हमारे को अधिकार नहीं है बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सरपंच सचिव अपनी मनमानी ढंग से पंचायत चला रहे हैं कोई कहता में मंत्री का आदमी हूं कोई कहता है मैं किसी का आदमी हूं कोई करता मैं किसी का आदमी हूं कोई सरपंच किसी की नहीं सुनता बैठक में यह भी बताया गया है कि सरपंच सचिव ईसाइन के साथ उपसरपंच भी संयुक्त साइन के अधिकार दिए जाएं पंचायत में उप सरपंच और पंच गढ़ को कोई अधिकार नहीं है वह अपनी मर्जी से हटाने मुरूम अपने वार्ड में नहीं डलवा सकता सरकार से हमारी यह मान गई कि हमें भी कुछ अधिकार दिया जाए हमारे मानदेय बढ़ाया जाए सरकार से हमारी यही मांग है

Posted on

May 30, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment