बालाघाट
नरेंद्र गुप्ता
खबर बालाघाट से
यह बताया गया कि उपसरपंच एवं पंच गण की क्या भूमिका है पंचायत में नाम मात्र के लिए है पद बैठक में कहा गया है कि यह कोर कमेटी की बैठक है बैठक का उद्देश्य है बालक में एकदिवसीय बालाघाट में एकदिवसीय आंदोलन के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम भोपाल के लिए रवाना होकर उग्र आंदोलन करेंगे भोपाल में श्याम प्रकाश गोंडाने जी कहां की जनशक्ति महासंघ की बैठक मल्लिकार्जुन होटल में की गई एकदिवसीय उसमें यह बताया गया कि हमें मात्र मानदेय के रूप में ₹50 दिया जाता है जो बहुत शर्म की बात है यह गलत है सरकार को बताना चाहते हैं कि हमारा भी मान सम्मान हो जनता ने हमें भी चुना है हमें भी कोई अधिकार दिया जाए पंचायत में हमारे को अधिकार नहीं है बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सरपंच सचिव अपनी मनमानी ढंग से पंचायत चला रहे हैं कोई कहता में मंत्री का आदमी हूं कोई कहता है मैं किसी का आदमी हूं कोई करता मैं किसी का आदमी हूं कोई सरपंच किसी की नहीं सुनता बैठक में यह भी बताया गया है कि सरपंच सचिव ईसाइन के साथ उपसरपंच भी संयुक्त साइन के अधिकार दिए जाएं पंचायत में उप सरपंच और पंच गढ़ को कोई अधिकार नहीं है वह अपनी मर्जी से हटाने मुरूम अपने वार्ड में नहीं डलवा सकता सरकार से हमारी यह मान गई कि हमें भी कुछ अधिकार दिया जाए हमारे मानदेय बढ़ाया जाए सरकार से हमारी यही मांग है