महिलाओं के लिए स्पेशल Fixed Deposit ब्याज दर हुआ लागू. TDS भी नहीं कटेगा अब इन स्कीम पर.

Posted on

May 21, 2023

by india Khabar 24

महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला सम्मान

प्रमाणपत्र बचत योजना से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा । इसपर जो भी ब्याज मिलेगा, उस आय पर प्राप्तकर्ता को आयकर स्लैब के हिसाब से कर देना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 16 मई को डाकघर बचत योजना के लिए स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) प्रावधान को अधिसूचित किया है। इसके तहत लड़की या किसी महिला के नाम पर खाता खोला जा सकता है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा 2023 24 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने की थी। इसे एक अप्रैल 2023 से लागू किया गया है। देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में योजना उपलब्ध करा दी गई है ।
भारत में बचत और निवेश के साथ-साथ अच्छे ब्याज दरों के लिए नई स्कीम लागू हैं. महिला सम्मान बचत योजना April से निवेश के लिए उपलब्ध है. इस नए निवेश स्कीम में सामान्य तौर पर महिलाओं को अच्छा ब्याज देकर बचत को बढ़ावा मिलेगा.
केवल महिलाएं खुलवा सकती हैं महिला सम्मान बचत खाता.
महिला सम्मान बचत खाते में ज्यादा ब्याज दर मुहैया कराया गया है और ऐसी स्थिति को देखते हुए यह बचत व्यवस्था केवल महिलाओं को दिया गया है. ज्यादा ब्याज दर वाला यह बचत स्कीम महिलाओं या नाबालिक लड़कियों के ऊपर अभिभावक के आवेदन से खाते खुलवाए जा सकते हैं.

मिल रहा है 7.5% का गारंटीड ब्याज.
इस बचत स्कीम में 7.5 फ़ीसदी तक का ब्याज मुहैया कराया जा रहा है हालांकि इसके लिए कुछ अन्य नियम और शर्तें भी हैं जिसका जान आपके लिए जरूरी है.

यह खाता 31 मार्च 2025 तक खुलवाया जा सकता है.

खाते में अधिकतम ₹200000 प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं.

एक से अधिक खाते भी इस निवेश स्कीम के तहत खोले जा सकते हैं.

जब सरकारी और अन्य प्राइवेट बैंकों में 8% तक का मिल रहा है ब्याज तब ऐसी स्थिति में इस महिला बचत सम्मान खाते का क्या फायदा होगा? इस प्रश्न का उत्तर कुछ इस प्रकार है कि अभी बड़े हुए महंगाई की वजह से रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण बैंक 8% तक का ब्याज दे रहे हैं.
लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समय समय पर बदलाव किए जा रहे हैं रेपो रेट के वजह से कल के दिनों में फिर से ब्याज दरें नीचे जाएंगे तब बैंकों में इतना भारी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर हासिल नहीं हो पाएंगे. ऐसी स्थिति में यह बचत निवेश की महिलाओं के लिए काफी बढ़िया माना जाएगा और लोगों को एक अतिरिक्त बचत स्कीम उपलब्ध होगी.

Posted on

May 21, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment

[democracy id="1"]