सराफा व्यवसायी के साथ हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा, लगभग 30 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद

Posted on

May 20, 2023

by india Khabar 24

अज्ञात आरोपियेां द्वारा की गयी थी सोने चांदी के जेवर एवं फरियादी की मोटरसायकिल की लूट

11-5-2023 की रात्रि ग्राम तेवर के पास भोपाल मुख्य मार्ग पर फरियादी को मोटर सायकिल से गिराकर चाकू मारकर की थी आरोपियों ने वारदात

षडयंत्र का पर्दाफाश कर पुलिस ने की आरोपियांे की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों से किया सोने चांदी के जेवर एवं 50 हजार रूपये नगद जप्त

एक अन्य सराफा व्यवसायी ने रचा था लूट का षडयंत्र

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने पतासाजी कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर किया था 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित

पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा गठित टीम ने किया लूट का खुलासा

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-
01)संजय सोनी पिता विजय सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी तेवर थाना भेडाघाट,
02)पप्पू उर्फ शेखर चौधरी पिता गनेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी बडी खेर माई के पास पन्नी मोहल्ला सुहागी थाना आधारताल 03)करन भाट पिता प्रेम लाल भाट उम्र 21 वर्ष निवासी भानतलैया थाना हनुमानताल, ं
04) विनय साहनी पिता राम बली साहनी उम्र 23 वर्ष निवासी ज्ञानगंगा स्कूल के पास पटेल नगर सुहागी थाना आधारताल

घटना विवरण- थाना भेड़ाघाट अंतर्गत दिनंाक 11-5-23 की रात तेवर के पास लूट होने की सूचना पर थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान तत्काल मौके पर पहुंचे जहॉ ओम प्रकाश सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तेवर ने बताया कि वह पंडा की मड़िया गढ़ा में प्रीति आभूषण के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाता है दिनंाक 11-5-23 को उसने अपनी दुकान रात लगभग 9 बजे बंद करके अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 4549 से अपने घर तेवर जाने के लिये निकला था रोजाना की तरह सोने के जेवर तथा 80 हजार रूपये नगद थैले में रखकर गाड़ी की डिक्की में रखा था रात लगभग 9-45 बजे जैसे ही हाईवे रोड की सर्विस रोड में तेवर तलाब के पास पहॅुचा तभी पीछे से मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आये और उसकी मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया, वह उठकर गाड़ी उठाने लगा तो तीनों व्यक्ति उसकी गाड़ी छुड़ाकर भागने लगे उसने पकड़ने का प्रयास किया तो उन में से एक व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर उसे वायें हाथ की गदेली में उंगली के पास चोट पहुॅचा दी तथा उसकी मोटर सायकल छीनकर भेड़ाघाट तरफ भाग गये, थैले में 80 हजार रूपये नगद तथा सोने चांदी के जेवर रखे थे।

Posted on

May 20, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment