रायसेन/-संभाग भोपाल के अंतर्गत आने वाले रायसेन जिले में जहां पर जिले के नगरी निकाह नगर सुल्तानपुर में स्वच्छ भारत के तहत शहरी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर जारी। जहां पर जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता संकल्प अभियान के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ जन एवं नगर के नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया है। जहां पर जिले के नगर सुल्तानपुर को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हेमराज मीणा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद कमलेश राजपाल विनोद देवनानी कैलाश देवनानी गजेंद्र निरंकारी अंकित राजपाल स्वच्छता प्रभारी योगेश शर्मा जमादार हरिशंकर बावले संतोष भूरट सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं समस्त नगर परिषद स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय देखी गई। नगर परिषद सुल्तानपुर में स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम सफल रहा।
राजेश साहू संभागीय ब्यूरो
इंडिया खबर 24 न्यूज़/भोपाल/जिला