उरगा पुलिस द्वारा महिलाओं के अधिकार, पॉक्सो एक्ट, सामान्य कानून,सायबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

Posted on

April 27, 2023

by india Khabar 24

उरगा/कोरबा

उरगा//कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में उरगा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव द्वारा तिलकेजा , तरदा , सेमीपाली के महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दिया गया । महिलाओं की सुरक्षा ( women safety ) के लिए छ्त्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति नामक एप बनाया गया है । ताकि इस women safety app को महिलायें डाउनलोड करके कभी भी – कहीं भी शिकायत दर्ज कर सके और आवश्यकता पड़ने पर SOS फ़ीचर का use करके अपने करंट लोकेशन आपातकालीन परिस्थितियों में इस एप के माध्यम से अपने परिवारजन एवं पुलिस को मैसेज एवम लोकेशन के माध्यम से सूचना दिए जाने की व्यवस्था की गई है । कोरबा पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पास्को एक्ट आदि विषयों पर जानकारी दी गई एवम् मोबाईल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया ।

इंडिया खबर 24 न्यूज़ के सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय ‌हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

Posted on

April 27, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment