जुआरियों के कब्जे से 02 नग मोटरसाइकिल एवं 4945 रुपए नगदी के साथ 52 पत्ती ताश एवं 6 नग मोबाइल जप्त

Posted on

April 27, 2023

by india Khabar 24

कोरबा/छत्तीसगढ़



कोरबा// दिनांक 27/04/2023 को साइबर सेल टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की सीतामणी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास जुगाड़ी जुआ खेल रहे हैं। जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वजीत त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर सीतामणी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास बताए स्थान को घेराबंदी कर दबिश देने पर 6 जुवाड़ी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले, 6 जुआड़ीयो के कब्जे से ₹4945 रुपए एवं 52 पत्ती ताश के साथ जुआड़ीयो का 06 नग मोबाईल, 2 नग मोटरसाइकिल मिला जिसे अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

इंडिया खबर 24 न्यूज़ के सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय ‌हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

Posted on

April 27, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment