घंसौर सिवनी

किंदरई//थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार एवं मंगलवार की रात मैं गश्त के दौरान भिलाई पिपरिया के बीच एक बोलेरो पिकअप पर तीन नग गाय ले जा रहे थे जिस पर किंदरई पुलिस ने बोलेरो पिकप को पकड़ा, जिसका वाहन क्रमांक MP 20 LA 4408 हैं जिसमें एक गाय एक नाटक एक बछिया हैं इन्हेल जाने वाला रज्जाक खान पिता मुकींद खान उम्र 40 साल निवासी बम्हनी नैनपुर जिला मंडला मध्य प्रदेश का है जिसके पास गायों का कोई रसीद बिल नहीं मिला। मंगलवार को गायों को धनोरा गौशाला किंदरई पुलिस द्वारा पहुंचाया गया एवं रज्जाक खान को न्यायालय पेश किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी संतोष धुर्वे सहायक उप निरीक्षक रमाकांत पटेल आरक्षक मनोज मिश्रा, अरुण पटेल, प्रवेश धुर्वे का सहयोग रहा।
रिपोर्ट ईश्वर दीक्षित