पंचायत सचिवों का हड़ताल अनवरत जारी, सचिवों की हड़ताल से शासकीय कार्यों में लगा ग्रहण

Posted on

March 24, 2023

by india Khabar 24

करतला/कोरबा



करतला/जनपद पंचायत करतला जिला कोरबा में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का लगातार आज नवमा दिन हड़ताल जारी है ऐसे में ग्राम पंचायतों के कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। सरकार इनकी मांगों पर अब तक कोई विचार प्रकट नहीं की है इनके द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल के साथ अधिकारियों के पास ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन आज 9 दिनों से इनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है ।
आपको बता दें करतला विकास खंड के समस्त पंचायत सचिव संघ 16 मार्च से अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं करतला में सचिव संघ का हड़ताल आज नवमा दिन भी जारी रहा। इस संबंध में सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सत्यनारायण कंवर ने India khabar 24 news(इंडिया खबर 24 न्यूज़) को जानकारी देते हुए बताया की सरकार से हमारी मांगे परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण करने हेतु मांग को लेकर पिछले 16 मार्च 2023 से हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने आगे बताया की जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे ।
चुनाव के दौरान किया था वादा
चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल से 24 जनवरी 2021 को पंचायत सचिवों का दिसंबर 2021 तक शासकीयकरण करने का वादा किया गया था।


प्रदेश के 70 विधायक कर चुके हैं अनुशंसा
उन्होंने बताया कि छग के 70 विधायकों के द्वारा भी पंचायत सचिवों के शासकीयकरण करने हेतु अनुशंसा की गई है। पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

इंडिया खबर 24 न्यूज़ के सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

Posted on

March 24, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment