कटनी के थाना स्लीमनाबाद के ग्राम मवई की घटना

Posted on

March 23, 2023

by india Khabar 24

स्लीमनाबाद 

पिता की डांट से उग्र हुई बेटी ने कुल्हाड़ी से कर दिया पिता पर दनादन हमला।
मौके पर पिता की मौके पर हुई मौत।
 पुलिस की पूछताछ से बेटी ने किया जुर्म कबूल स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मवई गांव में एक प्रौढ़ की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पिता के डांटने से नाराज होकर बेटी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके पिता कि मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को मवई गांव के सरपंच आशीष परौहा ने सूचना दी थी कि गांव में रहने वाले रामवरन उर्फ रम्मू तिवारी मृत अवस्था में अपने घर पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मंें लेने के बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज करते हुए जांच शुरु की है।

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की बेटी वर्षा पांडेय जिद्दी व गुस्सैल है। पहले भी वह पिता व ससुरा वालेां के साथ मारपीट की चुकी है। जिस पर मृतक की बेटी पर संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की बेटी से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में मृतक की बेटी ने बताया कि पिता की डांट फटकार से दुखी होकर उसने कमरे में रखे कुल्हाड़ी से चेहरे पर हमला कर दिया।

कुल्हाड़ी के हमले से अत्याधिक खुन बह जाने के कारण उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बेटी से कुल्हाड़ी और खून से रंगे कपड़े और गमछा जब्त किया है। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बेटी वर्षा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

Posted on

March 23, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment