जांजगीर/छत्तीसगढ़
जांजगीर /जांजगीर जिले की पामगढ़ पुलिस ने उस दुश्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने एक युवती के साथ करीब तीन साल तक दुश्कर्म किया। शादी का झांसा देकर आरोपी के द्वारा लगातार युवती का दैहीक शोषण किया गया। इस बीच युवक ने मोबाईल पर दोनों के बीच हुए बातचीत का आडियो रिकाॅर्ड कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
शादी का झांसा देकर एक युवती का लगातार तीन साल तक दैहीक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां चंडीपारा निवासी सत्यप्रकाश खन्ना नामक युवक के खिलाफ युवती ने पुलिस से शिकायत की थी जांच के दौरान बात सामने आई है,कि आरोपी मोबाईल पर युवती के साथ हुए बातचीत का आॅडियो रिकाॅर्ड कर लिया था और उसे वायरल करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। परेशान होकर युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया
23 फरवरी को पुलिस में युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद 24 फरवरी को आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। मामले में धारा 376 का अपराध कायम कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
इंडिया खबर 24 के सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट