17 वर्षीय मूकबधिर बालक ने मां जगतजननी की बनाई विशाल प्रतिमा

Posted on

September 27, 2022

by india Khabar 24

चरगवां जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर- चरगवा के सुनवारा ग्राम पंचायत मे एक नन्हे से 17 वर्षीय बालक ने अपनी कला का अनुपम दृस्य दिखाया। यहाँ पर मूकबधीर बालक ने माँ जगतजननी की सुंदर और मनोहारी प्रतिमा बनाई बता दे की यह बालक ना ही बोल सकता है ना ही कुछ सुन पाता है यह बालक शासकीय विद्यालय श्रवण बाध्यतार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ाघाट बायपास जबलपुर से ग्यारह कक्षा में अध्ययन कर रहा है। गौरतलब है कि यह बालक प्रातः सुबह 7 बजे सुनवारा से बस के माध्यम से विद्यालय जाता हैं एवं शाम को 6 बजे बस के माध्यम से वापस आता है इसके पश्चात् बालक ने शाम को 2 घंटे का प्रतिदिन समय निकालकर प्रतिमा को स्वरूप दिया है यह प्रतिमा को बनाने मे लगभग 20 दिनों के अंदर पूर्ण किया है यह हमारे युवाओ और समाज के लिए बड़े ही गर्भ का विषय है इससे युवाओ को कुछ सीखना चाहिए। बालक का परिवार गरीब होने के कारण से संसाधनों की भी कमी होने के बाद भी उसने अपनी प्रतिभा को निखारा और अपने हौसले को बुलंद रखा और माँ की दिव्य प्रतिमा स्थापित की। इस बालक ने अपनी कलाकारी को जो परिचय दिया वह काबिले तारीफ़ है समय और संसाधनों मुकबधिर होने के बाद भी माँ की प्रतिमा अपने हाथो से बना कर अपने घर मे ही स्थापित की। बालक के द्वारा यह कलाकारी पिछले तीन वर्षो से की जा रही हैं इससे सुनवारा ग्राम पंचायत के ग्रामवासी भी खुश है और कलाकार की जमकर तारीफ़ कर रहे है।

Posted on

September 27, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment