साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में महत्वूपूर्ण भूमिका

Posted on

September 1, 2022

by india Khabar 24

जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्राईम ब्रांच के अधिकारी/कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्वयं क्राईम ब्रांच कार्यालय में जाकर बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार टीम वर्क की भावना से कार्य करने हेतु कहा जबलपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी पायल वाला गोल्ड शारूम में हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त करने में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्राईम ब्रांच के अधिकारी/कर्मचारियो को बधाई देने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) आज दिनॉक 1-9-2022 दोपहर 12 बजे गोरखपुर स्थित क्राईम ब्रांच कार्यालय पहुंचे । क्राईम ब्रांच मे उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध सुशील चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध/कानून व्यवस्था अंकिता खातरकर तथा क्राईम ब्रांच के अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई देते हुये शबाशी दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार टीम वर्क की भावना से कार्य करने हेतु कहा।

Posted on

September 1, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment