अंकल…पापा ने गला दबाकर मम्मी को मार डाला और फांसी के फंदे से लटका दिया’, पुलिस के सामने छलका मासूमों का दर्द

Posted on

July 29, 2022

by india Khabar 24


जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के चिखली गांव में महिला के सुसाइड़ केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है. जहां आरोपी पिता की करतूत को बच्चों ने पुलिस के सामने खोलकर रख दिया.
‘अंकल…पापा ने गला दबाकर मम्मी को मार डाला और फांसी के फंदे से लटका दिया’, पुलिस के सामने छलका मासूमों का दर्दजबलपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस किया दर्ज.

माना जाता है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और कभी झूठ नहीं बोलते. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुआ है. जहां पर दो बच्चों के पिता ने विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन मौत का राज छुपाने के लिए पति ने पत्नी की लाश को फंदे से लटका दिया. ऐसे में पूरा षड्यंत्र रच डाला. लेकिन पूछताछ के दौरान बच्चों ने पिता की पूरी करतूतों को पुलिस के सामने खोल कर रख दिया. दरअसल जबलपुर के मझगवां थानांतर्गत चिखली गांव में महिला के आत्महत्या के मामले में पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां आरोपी पिता की करतूत को बच्चों ने पुलिस के सामने खोलकर रख दिया.

दरअसल, ये मामला 6 जून की दरम्यानी रात का है. जहां फांसी के फंदे में लटकी मिली महिला की लाश की सूचना पर पहुंची मझगवां पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी. लेकिन कफन दफन होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो मृतका के बच्चों ने मां की मौत का पूरा राज पुलिस के सामने खोल कर रख दिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने कबूला अपना जुर्म
वहीं, बच्चों ने पुलिस को बताया कि “पुलिस अंकल” पापा ने गला दबाकर मां को मार डाला’ और फांसी के फंदे से लटका दिया. इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.वहीं, आरोपी पति ने बताया कि उसने घरेलू- झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया है.मझगवां पुलिस ने बताया कि चिखली के रहने वाले 32 साल की उर्मिला पटेल पति श्रीराम उर्फ रामू पटेल की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली थी.

बच्चों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR की दर्ज
इस दौरान पुलिस ने पति श्रीराम पटेल से प्राथमिक पूछताछ में बताया था कि पत्नी उर्मिला ने अज्ञात कारणों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने गांव – पड़ोसियों सहित मृतिका के बच्चों से पूछताछ की है. जहां 13 साल की बेटी और 10 साल के बेटे ने बताया कि पापा और मम्मी में हमेशा झगड़ा होता रहता था. ऐसे में उस रात भी पापा और मम्मी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पापा ने मम्मी का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मम्मी के मरने के बाद पापा ने मम्मी फांसी का फंदे में लटका दिया गया था. आरोपी श्रीराम पटेल ने पुलिस को बताया कि घर मे आए दिन रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ गया था. फिलहाल, पुलिस ने बच्चों के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Posted on

July 29, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment