प्रेम त्रिकोण में हुई प्रेमिका की हत्या, नर्मदा नदी में कूदे प्रेमी का शव तिलवारा के पास मिला

Posted on

July 25, 2022

by india Khabar 24

जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर, जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट (25) की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की कहानी सामने आ रही है। पुलिस की पतासाजी में यह जानकारी सामने आई है कि हत्या के संदेही बादल पटेल के अनिभा से प्रेम संबंध थे। फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल बादल के गत वर्ष जेल जाने के बाद अनिभा ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बाद आइटी पार्क स्थित निजी कंपनी के एक मैनेजर से अनिभा की दोस्ती हो गई। बादल को जब इस बात का पता चला तो वह आगबबूला हो उठा।

कंपनी ने मैनेजर का तबादला भोपाल कर दिया था, परंतु अनिभा मैनेजर के संपर्क में रही। किसी और युवक के साथ अनिभा की दोस्ती बादल को बर्दाश्त नहीं थी। इसी वजह से अनिभा को जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने यह आशंका जताई है कि गोली मारकर अनिभा की हत्या करने के बाद बादल ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। गोताखोर कल से बादल की तलाश करते रहे और आज सुबह उसका शव तिलवारा के पास मिल गया। इधर, पुलिस ने भोपाल में नौकरी कर रहे अनिभा के दोस्त से संपर्क किया है। जबलपुर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी। बादल व अनिभा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।

बादल और दूसरा दोस्त शादीशुदा-

बादल का विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। अनिभा का दूसरा दोस्त भी शादीशुदा है। बादल की पत्नी परिवार संभालती है। जबकि दोनों के बच्चे नहीं हैं। बादल माता-पिता की इकलौती संतान है। दो माह पूर्व उसकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। बादल फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल होकर अड़ीबाजी व ब्लैकमेलिंग करने लगा था। उसके माता-पिता पापड़ बनाकर होने वाली आय से परिवार का भरण-पोषण करते थे। मां की मौत के बाद पिता ने पापड़ बनाना बंद कर दिया। स्वजन से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि जेल जाने के बाद से बादल परेशान रहने लगा था। कैंसर से मां की मौत के बाद उसकी मनोदशा और बिगड़ गई थी।

कार की छत पर बज रहा था मोबाइल-

डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि शनिवार को बरेला थाना क्षेत्र में मंगेली गांव के पास हाईवे पर नर्मदा पुल गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उनकी नजर पुल पर खड़ी काली फिल्म लगी कार एमपी 20 सीजे 9414 पर पड़ी। कार की छत पर रखे मोबाइल की घंटी बज रही थी। चौकी प्रभारी शर्मा ने कार का दरवाजा खोला तो खून से लथपथ अनिभा का शव मिला। छत पर रखे मोबाइल पर संपर्क कर रहे लोगों से बात कर उन्होंने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बादल व अनिभा के स्वजन को घटना का पता चल पाया।

बादल को पुल से कूदते हुए देखा था-

होमगार्ड के गोताखोर संदेह के आधार पर नर्मदा में बादल की तलाश कर रहे थे। डीएसपी किलेदार, बरेला टीआइ जितेंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर थे। जहां पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने शनिवार को एक युवक को पुल से नर्मदा में छलांग लगाते हुए देखा था।

सीने में मारी थी गोली-

मेडिकल कालेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद अनिभा का शव स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि अनिभा के सीने में गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है। पीएम के दौरान निकाली गई गोली को फारेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह है मामला-

जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार शाम मंगेली गांव के पास नर्मदा पुल पर खड़ी कार में अनिभा का शव पाया गया था। कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल की थी। इंद्रानगर निवासी बादल पटेल शनिवार सुबह उससे कार मांगकर ले गया था। दोपहर में वह आइटी पार्क पहुंचा। जहां निजी कंपनी से अनिभा को अपने साथ लेकर कार से रवाना हुआ। शाम को पुल पर खड़ी कार की पिछली सीट पर अनिभा का शव पाया गया था। जिसके बाद से बादल लापता है। कार में एक पिस्टल, कारतूस का एक खोखा, एक माइक आइडी, बादल पटेल निवासी बिलपुरा के नाम का प्रेस कार्ड पाया गया था।

Posted on

July 25, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment