
मंदसौर
मध्यप्रदेश के मंदसौर में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे डिप्टी कलेक्टर की सड़क किनारे होटल चलाने वाले पति-पत्नी ने पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। डिप्टी कलेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर, भव्यता लोगों को कर रही आकर्षित
दरअसल, डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर पिपलिया मंडी चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी के सामने आ रहे बाइक सवार से बहस हो गई। इतने में सड़क किनारे होटल चलाने वाले मोहनलाल और उसकी पत्नी भावना ने आकर अफसर की कालर पकड़कर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।