
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज सस्टेनेबल एग्रीकल्चर व कृषि सहक्रिया की नीति एवं कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सलोनी सिडाना, फोलू संस्था के कृषि वैज्ञानिक, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि कृषि संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जैविक और प्राकृतिक खेती के साथ संधारणीय कृषि की कार्ययोजना को क्रियान्वित कर कृषि उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस किया गया।
“अंकुर अभियान” गोटेगांव विकासखंड के ग्रामों में किया गया पौधरोपण
कृषि में रसायनों के उपयोग से जहां फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ कृषि लागत भी बढ़ा है। वहीं पर्यावरणीय दृष्टि से फसल उत्पादन, मृदा की उत्पादकता व मानव स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव न पड़े इसलिए क्रमबद्ध रूप से में जैविक और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन पर जोर दिया गया। सस्टेनेबल एग्रीकल्चर में सभी कृषि संबद्ध अंतरविभागीय समन्वय को महत्वपूर्ण मानकर एक डीपीआर तैयार करने को कहा गया। ताकि मानव स्वास्थ्य व पर्यावरणीय सुरक्षा के साथ बेहतर कृषि उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस दौरान बेहतर कृषि उत्पादन विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कृषि विविधता, मलचिंग, बर्मीकाम्पोस्ट, बेहतर पानी की उपलब्धता, गौशालाओं के निकट प्रोजेक्ट को पहले चरण में लगाने के साथ आत्मा प्रोजेक्ट से जोड़ने, उत्पादन लागत कम करने के साथ फील्ड स्तर पर किसी चिन्हित ग्राम में कार्ययोजना को फलीफूत करने आदि पर चर्चा की गई। जिससे बेहतर कृषि उत्पादन सिस्टम कारगर होता दिखाई दे