
साजापानी छत्तीसगढ़
जिला कोरबा करतला परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी के आंगनबाड़ी केंद्र केनाभाटा में कुपोषण की दर को कम करने , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत हो गई है,

जिसमें अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला सुनीता देवी कंवर ने ,,प्रबल सुपोषित,, प्रत्येक बच्चा लक्ष्य हमारा अभियान का शुभारंभ बच्चों को गर्म भोजन खिलाकर किया । कुपोषण में कमी लाने के लिए एक से 5 वर्ष के बच्चों को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन गर्म भोजन व सप्ताह में एक दिन अंडा व केले खिलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत इस कार्यक्रम के दौरान, करतला परियोजना अधिकारी रागिनी बैस, केशरे देवांगन, पुष्प लता पाटले, एवं गांव के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका , गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।
संभाग ब्यूरो चीफ अशोक कुमार श्रीवास, सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास की खास रिपोर्ट