
रायपुर छत्तीसगढ़
सावन में महादेव को प्रसन्न करने ऐसे करें पूजा
Sawan 2022: सावन के पहले दिन राजधानी के शिवालयों और अन्य मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजे। मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा और सुबह से लेकर शाम तक भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े। गुरुवार को राजधानी का मौसम खुशनुमा रहा। बादल छाए रहे और वर्षा होती रही। लोगों ने बारिश का भी आनंद लिया। खारुन के महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव के साथ ही बूढ़ेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
इंटरनेट मीडिया पर भी दिखा भक्ति-भाव
‘शिव शंकर का ध्यान करो, करो उन्हें प्रणाम। श्रावण मास में कृपा होगी, होगा संपूर्ण कल्याण।” ऐसे रोचक और श्रद्धा-भक्तिपूर्ण संदेशों के साथ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे को सुप्रभात किया। इंटरनेट मीडिया पर दिन भर भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी और गणेश पर एक से बढ़कर एक मैसेज भेजे जाते रहे। कुछ लोग हरियाली, काली घटाओं की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट कर रहे थे। साहित्यकारों ने सावन मनभावन पर रोचक कविताएं पोस्ट कीं। कुल मिलाकर सावन का श्रद्धा-भक्ति से अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
ऐसे करें पूजन
तीन शुभ संयोग में मनाया जाएगा श्रावण मास का प्रथम सोमवार, शिवालयों में भक्तों का लगेगा तांता
पंडितों के मुताबिक सावन के सोमवार के दिन सुबह और शाम स्नान के बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठना चाहिए। शिव जी और माता पार्वती को दूध, दही, घी, शक्कर, शहद व गंगा जल से शिव परिवार को स्नान कराना चाहिए। फिर चंदन, फूल, फल, धूप, दीप, रोली, वस्त्र, बेलपत्र, भांग, धतूरा व गणपति को दूर्वा चढ़ाएं। शिव चालीसा और शिव मंत्रों का जाप करें। सावन सोमवार की व्रत कथा पढ़ें। अपनी कामना को शिव जी से पूरी करने की प्रार्थना करें।