गुरु पूर्णिमा पर लाइव मिलेगा अध्यात्म का अनुभव, प्रमुख गुरुओं का मिलेगा ज्ञान

Posted on

July 13, 2022

by india Khabar 24

धर्म

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्‍वरः गुरुः साक्षात परब्रह्म तस्मै श्रीगुरुवे नमः, आपने भी जरूर गुरु की महिमा बताने वाले इस श्लोक को जरूर सुना-पढ़ा होगा. इसका मतलब है कि गुरु ही देवता है और व्यक्ति के लिए स्वयं त्रिदेव का अवतार है और ऐसे गुरु को प्रणाम है.

दरअसल, अषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन पूरे देश में गुरु पूर्णिमा या अषाढ़ी पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन गुरु ब्रहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही महर्षि वेदव्यास का जन्मदिन भी होता है, जिसके चलते इसकी महत्ता और बढ़ जाती है. ऐसे में बहुभाषी प्लेटफॉर्म कू ऐप पर भक्ति और ज्ञान का रस बरसाने के लिए प्रमुख आध्यात्मिक गुरु लाइव रहेंगे.

इस वर्ष बुधवार 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है और इस दौरान सोशल मीडिया पर गुरुओं को याद कर सम्मान देने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा होना स्वाभाविक है. इस संबंध में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने गुरु पूर्णिमा के संबंध में एक पोस्ट करते हुए इस दिन अपने लाइव कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, गुरु पूर्णिमा के पर्व पर समझिए गुरु परंपरा जुड़िए मेरे और विनय आनंद के साथ EXCLUSIVE KOO यह कार्यक्रम बुधवार को दिन में 11 बजे लाइव प्रसारित किया जाएगा.

फिल्म अभिनेता विनय आनंद रहेंगे लाइव
वहीं फिल्म अभिनेता विनय आनंद ने भी कू ऐप पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह गुरु पूर्णिमा पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के साथ गुरु परंपरा को जानने-समझने के लिए लाइव मौजूद रहेंगे. देश के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @SadhguruJV के जरिए एक पोस्ट कर गुरु पूर्णिमा पर लाइव कार्यक्रम की जानकारी दी है. सद्गुरु ने अपने कू में लिखा कि गुरु पूर्णिमा 2022- 13 जुलाई 2022 को सुबह 7 बजे सद्गुरु के साथ लाइव जुड़ें.

गुरु पूर्णिमा की बताएंगे महिमा
इसके अलावा स्वदेशी मंच कू एप पर सद्गुरु रितेश्वर महाराज, आध्यात्मिक गुरु कमलेश पटेल दाजी, ज्योतिष अरुण पंडित, डॉ. अर्चिका दीदी और स्वामी रामशंकर भी लाइव रहकर यूजर्स को गुरु पूर्णिमा की महिमा और इससे जुड़ी जानकारियों को साझा करेंगे.

Posted on

July 13, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment