
दिल्ली
बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।
दरअसल, कल यानि 7 जुलाई को मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले दोनों मंत्रियों ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। अब्बास नकवी के पास अल्पसंख्यक मंत्रालय था, जबकि आरसीपी सिंह के पास इस्पात मंत्रालय था। दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मंत्री सिंधिया को इस्पात मंत्रालय और स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।