सिवनी म.प्र.

सोमवार की शाम तक खुले रहे मौसम ने नगर पालिका और नगर परिषद के प्रत्याशियों को राहत दे दी दोनों स्थानों में हर वार्ड में प्रत्याशी आखिरी जोर आजमाइश में लगे रहे हर वार्ड में रैली, रोड शो, गाजे बाजे के साथ निकले,इसके साथ ही सभाओं का आयोजन भी हुआ,बुधवार को जिले के बरघाट और सिवनी नगर निकाय के लिए मतदान होगा सिवनी नगरपालिका के 24 वार्डों और बरघाट के 15 वार्डों के मतदान के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं,जिले में दो नगरीय निकायों में बुधवार को होने वाले मतदान में 97000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं दोनों ही स्थानों में महिला वोटरों की संख्या अधिक है ऐसे में आसपास की समस्याओं को लेकर महिला शक्ति वोटिंग करेगी बरघाट की बात करें तो यहां महिला मतदाताओं की संख्या 5006 है जबकि पुरुष मतदाता 4738 है तीन अन्य वोटर भी मतदान कर सकते हैं बरघाट में कुल मतदाताओं की संख्या 9747 है इसी प्रकार सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 43475 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 44577 है जबकि तीन अन्य मतदाता है सिवनी में कुल 88055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, नगरीय निकाय में चुनावी शोर थम जाने के बाद प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं दोनों निकायों में वार्ड काफी छोटे हैं ऐसे में आज भी घर-घर जाकर मतदाताओं से जाकर मिलने का सिलसिला जारी रहेगा!
सिवनी संवाददाता गणेश चौकसे की रिपोर्ट!