
जिला सिवनी
धूमा
सिवनी जिले के धूमा उपनगर से 20 किलोमीटर दूर धनककडी के पास से वन परिक्षेत्र की टीम ने गोवंश करते हुए पिकअप गाड़ी को धर दबोचा लखनादौन की टीम में संजय स्थापक एवं उनके साथ 1 कर्मचारियों को रात की गस्ती के समय में उन्हें लगा कि शायद जंगल से पिकअप गाड़ी में सागौन या अन्य लकड़ी भर के ले जाने का प्लान रचा जा रहा है तभी इन्होंने टीम बनाकर जंगल में अपनी अपनी बिल्डिंग जमा कर अलग-अलग स्थानों पर पिकअप गाड़ी पर नजर बनाए हुए थे तब बाद में पता चला था की पिकअप गाड़ी में सात से आठ मवेशियों को कुछ लोग हांकते हुए मवेशी गाड़ी के पास ला रहे थे गाड़ी में भरने के बाद जब वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे तो ड्राइवर और गोकशी करने वाले लोग वहां से फरार हो गए तभी इसकी सूचना धूमा पूलिस में दी गई की तो पुलिस ने भी देरी नहीं लगाई और वहां पहुंच गए एक पिकअप गाड़ी MH 40 CD 6036 में कुछ लोग जानवरों को भर के कहीं ले जा रहे हैं तब इस चीज की भनक धूमा पुलिस को लगी तो वह भी धनककडी के जंगल की ओर निकल गए तब जाकर वहां वन कर्मचारियों ने धूमा पुलिस को जानवरों से भरी पिकप गाड़ी वन के अधिकारियों कर्मचारियों ने धूमा पुलिस को सौंपते हुए वह फिर वह अपनी फिल्ड पर निकल गए। लेकिन सवाल यह है कि जब से सिवनी जिले के सिमरिया में गोकशी का मामला उठा है तभी से गोकशी के मामले में लोगों का एवं पुलिस का डर नाम का चीज नहीं बचा है इन वन कर्मियों का रहा बड़ा योगदान