6 बच्चों की मां को मारकर जमीन में गाड़ा, 8 साल की बेटी ने देखा सारा मंजर, निशानदेही पर पुलिस ने शुरू की खुदाई, मुआवजे की राशि बनी हत्या की वजह

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

नारायणपुर

अबूझमाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आरोपियों ने 6 बच्चों की मां को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी घटना को 8 साल की बच्ची ने अपनी आंखो से देखा. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. पूरा मामला नारायणपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक गोडरी गांव के रहने वाले आयतू वाड्डे और गुड्डू कुमेटी नाम के व्यक्तियों ने 6 बच्चों की मां मैनी बाई को मारकर जमीन में गाड़ दिया. इस खौफनाक मंजर को मृतिका की 8 साल की बेटी ने अपनी आंखों से देखा.

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment