जबलपुर
जबलपुर से संतोष कोरी की रिपोर्ट
EOW की जांच के दौरान आरोपी के घर से बाघ की एक खाल मिली है। इसकी सूचना जब वन विभाग को दी गई तो वन विभाग के कर्मचारियों ने सरवटे के घर पहुंच कर इस ख़ान की जांच की और उसके बाद यह बताया कि यह बाघ की खाल है। महंगी शराब के साथ ही बाघ की खाल तक बरामद होने के बाद अब चर्चाएं गर्म है कि सरवटे के घर से और भी विलासिता और दिखावे वाली चीज मिल सकती हैं। DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि यह बाघ की खाल कितनी पुरानी है और किस घटना के बाद यह उनके घर पर पहुंची है इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
Post Views: 136





