अपनी साली से एक तरफा प्रेम के चक्कर में जीजा ने दो मासूम बालकों की कर दी नृशंस हत्या 

Posted on

July 17, 2025

by india Khabar 24

 

*सिवनी ब्यूरो( संदीप ठाकुर)*

अपनी साली से एक तरफा प्रेम के चक्कर में जीजा ने दो मासूम बालकों की कर दी नृशंस हत्या

 

सायकल दिलाने का बहाना कर अम्बामाई के जगंल में ले जाकर की हत्या, रिस्तेदार ही निकला मुख्य आरोपी

 

सिवनी। नगर के सुनारी मोहल्ला निवासी दो मासूम भाइयों की धारदार चाकू से गला काटकर नृशंस हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा जीजा अपनी साली से एक तरफा प्रेम करता था जब वह अपनी साली के घर जाता था तो उसके दो बच्चे उसे खटकते थे।

 

आरोपी जीजा ग्राम ढारिया थाना छपारा निवासी 32 वर्षीय भोजराम बेलवंशी पिता रामसेवक बेलवंशी अपनी साली जो अपने पति से अलग अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उससे जीजा एकतरफा लगाव रखता था। जिस कारण वह साली के घर बार-बार आना जाना करता था। और गलत नियत रखता था। दोनों नाबालिक बालक अपने मां के साथ रहते थे जिसके कारण आरोपी अपने गलत मंसुबे में कामयाब नहीं हो पा रहा था। पूर्व में भी आरोपी ने साली को उसके बच्चों को उठा लेने की धमकी दी थी।

 

15 जुलाई की शाम को बालक मयंक एवं दिव्यांश के स्कूल से आने के बाद बच्चो के मौसिया आरोपी ने घसियारी चौक सिवनी से किराये के आटो में बैठाकर सायकल दिलाने के बहाने जनता नगर चौक तक लेकर गया था। फिर जनता नगर चौक में दोस्त शुभम उर्फ यश मिला जिसकी मोटर सायकल से मयंक एवं दिव्यांश को बैठाकर हम चारों आमागढ से अम्बामाई के जंगल में ले गये थे जहाँ रात्री में करीब 08.30 बजे धारदार चाकू से दिव्यांश ढाकरिया एवं मयंक ढाकरिया की एक धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर शव को नाली में पत्थर से छिपा दिया।

 

पुलिस ने मासूम बच्चों के शव को अम्बामाई के जंगल से 16 जुलाई को दस्तयाब किया व शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 16 जुलाई,2025 को प्रार्थिया श्रीमति पूजा ढाकरिया पति धर्मेन्द्र ढाकरिया उम्र 30 वर्ष निवासी नामदेव के किराये के मकान में महावीर व्यायाम शाला के पास सुभाष वार्ड सिवनी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके नाबालिक बेटे दिव्यांश ढाकरिया उम्र 06 वर्ष एवं मयंक ढाकरिया उम्र 09 वर्ष को 15 जुलाई,2025 को शाम करीब 17/00 बजे के मध्य प्रार्थिया के घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द पृथक – पृथक अपराध क्रमांक 597/2025 धारा 137(2) बीएनएस एवं 598/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

अपहृत बालकों की दस्तयाबी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, .द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली,थाना डुण्डासिवनी, थाना अरी की संयुक्त टीम गठित की गई विवेचना के दौरान अपहृत बालक दिव्यांश ढाकरिया एवं मयंक ढाकरिया की तलाश पतासाजी तत्परता से की गई । की गयी विवेचना मुखबिर सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई कि घसियारी चौक से एक आटो मे दो बच्चो को एक युवक बैठाकर ले जाते देखा गया है। संबंधित आटो की तलाश कर आटो चालक को बच्चो की फोटो दिखाई गई जिसको आटो चालक ने पहचान कर बताया कि उक्त दोनो बच्चे एक युवक के साथ मेरी आटो मे बैठे थे जिन्हे मैने घसियारी से आईरीस स्कुल तक छोडा हुँ। और बच्चे उस युवक को मौसा कह रहे थे। प्रार्थीया से पुछने पर उसने अपनी बहन करिश्मा के पति भोजराम बेलबंशी निवासी ढारिया पर शक जाहीर किया।

 

विवेचना के दौरान तत्काल भोजराम बेलवंशी की तलाश पतासाजी कर थाना बुलाकर सुझबुझ एवं सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही भोजराम बेलवंशी के द्वारा बताया कि 15 जुलाई,2025 को करीब 5.30 बजे शाम को बालक मयंक एवं दिव्यांश के स्कूल से आने के बाद घसियारी चौक सिवनी से किराये के आटो में बैठाकर सायकल दिलाने के बहाने जनता नगर चौक तक लेकर गया था फिर जनता नगर चौक में दोस्त शुभम उर्फ यश मिला जिसकी मोटर सायकल से मयंक एवं दिव्यांश को बैठाकर हम चारों आमागढ से अम्बामाई के जंगल में ले गये थे जहाँ रात्री में करीब 08.30 बजे धारदार चाकू से दिव्यांश ढाकरिया एवं मयंक ढाकरिया की एक धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर शव को नाली में पत्थर से छिपा देना बताने पर शव को अम्बामाई के जंगल से 16 जुलाई,2025 को दस्तयाब किया जाकर शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराया गया हैं तथा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर अग्रीम कार्रवाई की जावेगी।

 

गिरफ़्तार आरोपीः- भोजराम बेलवंशी पिता रामसेवक बेलवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ढारिया थाना छपारा व शुभम उर्फ यश जावरे पिता महेश जावरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कारीरात थाना लखनवाड़ा सिवनी। घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन – 01 धारदार चाकू एवं मोटर सायकल।

 

सराहनीय कार्य – नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय, निरीक्षक किशोर वामनकर, सतीश तिवारी निरी खेमेंद्र जैतवार उनि आशीष खोब्रागड़े दयाराम शरणागत ,राहुल काकोडिया, मनोज जंघेला, रितु उइके (फिगर प्रिट) ,सउनि दिनेश रघुवंशी, शैलेश तिवारी,देवेन्द्र जैसवाल(सायबर सेल),जसवंत ठाकुर प्रआर मनोज पाल, मतिन खान, श्यम सुन्दर तिवारी, आर अमित रघुवंशी, सिध्दार्थ दुबे, अकित देशमुख,प्रतीक बघेल, इरफान खान सतीश, अजेन्द्र ,प्रदीप, संजय, रविशंकर, दिलीप , विक्रम देशमुख , नितेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर,अंशुमन, हेमंत ,रितेश वर्मा ,सुभाष सदाफल, पारस, सोमेत्र उपाध्याय (फिगर प्रिट),मआर प्रियंका शर्मा , डा. अजीता (सीन आफ क्राईम) थाना छपारा टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Posted on

July 17, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top