
सिवनी ब्यूरो (संदीप ठाकुर)
सिवनी 15 जुलाई 25/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में जिले का नवाचार गिफ्ट अ डेस्क पहल में जिले के दानदाता एवं अधिकारी-कर्मचारी बढ-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। जिला प्रशासन की इस मुहिम को सार्थक कर शासकीय प्राथमिक विद्यालयों अध्ययनरत बच्चों के लिए सुविधाजनक डेस्क बेंच की व्यवस्था करने वाले दानदाताओं को आभार पत्र का वितरण भी लगातार जारी है।इसी क्रम में मंगलवर 15 जुलाई को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को आभार पत्रों का वितरण किया गया।
जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूर्वी तिवारी, श्री संजय रोही, श्री संजय कोकने, श्री सौरभ पाठक, श्रीमती शिवानी ताराम, श्री चिम्मन यादव, श्री अनेक सिसोदिया एवं प्रशांत अर्जुनवार को आभार पत्र का वितरण कलेक्टर महोदय के हस्ते किया गया।
Post Views: 684





