अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी –
(1)-अपराध क्रमांक – 33/2025 धारा 303(2) बीएनएस
(1)-अपराध क्रमांक – 68/2025 धारा 303(2) बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – आरिफ अली पिता अकबर अली उम्र 33 वर्ष निवासी अंबेडकर कालोनी डाँक्टर रजा के सामने थाना अधारताल
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदय भान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना कैंट की टीम द्वारा कैंट क्षेत्र से ई रिक्शा चुराकर ई रिक्शा की बेैटरी खोलकर बेचने की फिराक में खडे आरोपी को गिरफ्तार कर ई रिक्शा की चुराई हुई 8 बैटरी जप्त की गयी है।
घटना क्रमांक-1 थाना केंट में दिनांक 10-2-25 केा मोहम्मद आकिब उम्र 23 वर्ष निवासी जीके हुसैन कम्पाउण्उ सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रायवेट जॉब करता है दिनांक 1-3-24 को ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड के 6726 शाहरूख हुसैन पिता गुलाम हुसैन निवासी ईदगाह तांगे खाना के पास सदर से खरीदा था ई रिक्शा किस्त में था वह शाहरूख हुसैन को 53 हजार रूपये दिया था किस्त वह जमा कर रहा है ई रिक्शा केा उसके पिता जी मोहम्मद ईनुस चला रहे थे दिनंाक 9-2-25 को सुबह लगभग 11-30 बजे ई रिक्शा केा लॉक कर इंदौर स्वीटस के सामने मेन रोड़ सदर मे खड़ी करके घर आ गये थे दोपहर लगभग 12-10 पिताजी जाकर देखे तो वहां पर ई रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमंाक 2- थाना कैंट में दिनांक 18/3/25 को विवेक सोंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा क्रमंाक एमपी 20 जेड एन 3244 को दिनांक 09.03.25 को शाम 5 बजे टैगोर गार्डन के सामने खड़ा कर गार्डन के अंदर चला गया था जहॉ से शाम 6-30 बजे बाहर आया तो उसका ई रिक्शा नही था कोई अज्ञात ई रिक्शा चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान पतासाजी के दिनांक 09.07.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यादगार चौराहे के पास खड़ा है जो बैटरी बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पाकर थाना केन्ट की टीम द्वारा यादगार चौक मे दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आरिफ अली उम्र 33 वर्ष निवासी नीलम साहू का मकान अंबेडकर कालोनी डाँक्टर रजा के सामने थाना अधारताल का होना बताया जिसे बैटरी के संबंध मे पूछताछ की गयी तो दिनांक 09.02.25 को कैंट स्थित इंदौर स्वीट्स के सामने से एक लाल रंग का ई-रिक्शा एवं दिनांक 13.03.25 को काले रंग का ई-रिक्शा टैगोर गार्डन के पास से चुराना तथा चुराये हुये ई रिक्शा को अमखेरा एवं शोभापुर के पास सूने स्थान पर खडा कर ई रिक्शे से बैटरी चुराकर ई रिक्शा को वहीं छोड देना बतााते हुये चुराई हुई बैटरी को आज बेचने हेतु आना बताया। आरोपी के कब्जे से चुराये हुये दोनों ई रिक्शा की 8 बैटरी जप्त करते हुये आरोपी को उपरोक्त दोनों प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि चुराये हुये दोनो ई रिक्शा पूर्व में थाना गोहलपुर पुलिस को अमखेरा एवं थाना अधारताल पुलिस को शोभापुर मे सूने स्थान पर खडे मिले थे, जिन्हे जप्त किया जा चुका है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को चुराई हुई बैटरियों के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी केन्ट श्री पुष्पेन्द्र सिंह पटले, सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह, राजेश बकोड़े ,प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा , आरक्षक संदीप ,आरक्षक मुकेश, आरक्षक आकाश एवं सायबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह, आरक्षक अरविंद की सराहनीय भूमिका रही ।
Post Views: 81





