जबलपुर म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत सदस्य मझौली के वार्ड क्रमांक-05 के उप निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन के संचालन के प्रेक्षण के लिए श्री निसार अहमद (सेवानिवृत्त आईएएस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री अहमद 07 जुलाई से 11 जुलाई तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा उक्त अवधि तक वे सर्किट हाउस क्रमांक 1 के कक्ष क्रमांक 5 में रहेंगे। उनके फोन नंबर 7770981425, 9425950685 है।
Post Views: 45





