नरसिंहपुर जिला से छोटे लाल लोधी की रिपोर्ट
नरसिंहपुर- जिले के थाना ठेमी के अंतर्गत ग्राम महादेव पिपरिया निवासी 45 वर्षीय लोचन मल्लाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक के अनेक चिट्ठी मिली और उसके शरीर में कुछ लोगों के नाम भी लिखे पाये गये । मृतक के पास मिली चिट्ठियों में जो लोग मृतक को परेशान करते थे उसके बारे में लिखा है कि मृतक को करीब 5 वर्षों से लगातार परेशान किया जा रहा था । मृतक को जो लोग परेशान करते थे उनका नाम लिखकर दर्शाया है । मृतक के शरीर में और चिट्ठी में परमलाल, शोकीलाल, प्रवेश, केदार मुकेश लिख कर न्यायाधीश से गुहार लगाई गई है ।
Post Views: 62





