फरीद खान / शहडोल,उमरिया। संभागीय मुख्यालय से सटे अर्झुली मार्ग पर बीती रात एक जलती हुई कार में एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना शहडोल उमरिया हाईवे से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अर्झुली मार्ग पर रात लगभग 12:00 बजे की है।
पुलिस के अनुसार, एक कार में ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट पर एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है। स्थानीय लोगों ने जब जलती हुई कार को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घुनघुटी पुलिस ने दमकल वाहन के साथ आग पर काबू पाया, जिसके बाद पीछे वाली सीट पर एक जली हुई लाश मिली।
पाली थाना प्रभारी मदन मरावी ने बताया, यह स्पष्ट है कि यह एक हत्या का मामला है। शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि शव पुरा जल जाने के कारण पहचान में कठिनाई हो रही है। लेकिन यह एक पुरुष का शव लग रहा है , शव पूरी तरीके से जल गया है कुछ हिस्सा और हड्डियां ही सलामत है।हम इंजन नंबर के जरिए वाहन के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में स्थित मदारी ढाबे पर रात भर शराबी इकट्ठा होते हैं। इस ढाबे को शराब खोरी का प्रमुख अड्डा माना जाता है। एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, यहां रात में अक्सर असामाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं। ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस इलाके में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के आलाधिकारियों के साथ-साथ फॉरेंसिक और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
इस तरह की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों ने स्थानीय निवासियों को चिंतित कर दिया है। लोगों का मानना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी, उमरिया का सुरक्षित माहौल खतरे में पड़ जाएगा।
शनिवार की सुबह घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को दिए हैं।डीआईजी सविता सुहाने भी मौके पर पहुंची