धर्मेन्द्र महंत की रिपोर्ट
संगम अभियान से जल संरक्षण भू-जल रिचार्ज, कृषि एवं आजीविका संवर्धन संबंधित गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
अप्रैल माह के अंत तक कार्ययोजना पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़, 17 अप्रैल 2025/ जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में संगम अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में जीआईएस तकनीक का उपयोग कर महात्मा गांधी नरेगा के आई एन आर एम एवं आजीविका संवर्धन संबंधित कार्यों को सीएलएफ/एसएचजी/पंचायत प्रतिनिधि आजीविका मिशन के मैदानी कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सहभागिता से पंचायत वार कार्य योजना तैयार करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। संगम अभियान से जल संरक्षण भू-जल रिचार्ज, कृषि एवं आजीविका संवर्धन संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा।
प्रदान संस्था के संचालक श्री सत्यनारायण बेहरा द्वारा मनरेगा एवं आजीविका मिशन के अभिसरण से महिला समूह द्वारा आम का बगीचा तैयार कर विक्रय हेतु पैकिंग, सामूहिक चारागाह, अर्जुन पौधों से महिला समूहों की आमदनी को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। जल प्रबंधन कार्यक्रम के सि़द्धांत के अनुसार शिखर से घाटी तक जल संरचना, आई. एन. आर. एम. कार्यों एवं आजीविका मूलक खेत तालाब एवं वृक्षारोपण गतिविधियों से सी.एल.एफ सशक्त करने विषयक पी.पी.टी. दर्शाया गया। असमय बारिश के कारण हितग्राही मूलक छोटे तालाब एवं मत्स्य पालन के विषय में बताया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री महेश पटेल के द्वारा संगम अभियान के प्रशिक्षित तकनीकी सहायकों को जी.आई.एस. व तकनीकी उपयोग पर राज्य शासन के निर्देशानुसार अपै्रल माह के अंत तक कार्ययोजना पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कार्यशाला में श्री राजेश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी (महात्मा गांधी नरेगा), श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहायक अभियंता एवं श्री अविक वसु डी.पी.एम आजीविका मिशन उपस्थित रहे। कार्यशाला प्रदान संस्था द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट (फारेस्ट, उद्यान, रेशम, मत्स्य, जलसंसाधन)के अधिकारियों सहित पीआरपी, सीएलएफ के अध्यक्ष, सचिव, नोडल तथा जिले से एपीओ, टीसी, डीपीएम, एनआरएलएम, प्रोग्रामर, प्रदान संस्था के जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।