सीएमएचओ डॉ.जगत ने सीएचसी लैलूंगा में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Posted on

April 16, 2025

by india Khabar 24

 

धर्मेन्द्र महंत की रिपोर्ट

आईपीडी मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं एनीमिक महिलाओं को एनीमिया से बचाव के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

रायगढ़, 16 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लारीपानी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. भानुप्रताप पटेल, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. सुमित कुमार शैलेन्द्र मण्डल, जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

सीएमएचओ डॉ.जगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा पहुंचकर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के रिकार्ड संधारण एवं रिपोर्टिंग की समीक्षा की और वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की साफ -सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ड्यूटी में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेक्टर प्रभारियों से एम.टी बैठक में उच्च जोखिम गर्भवती की जांच कर संभावित प्रसव की अंतिम तिथि अनुसार टेलीफोनिक माध्यम व गृह भेंट के दौरान सम्पर्क कर संस्था में प्रसव कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत आईपीडी मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने एनीमिक महिलाओं को एनीमिया से बचाव व खान पान पर विशेष ध्यान रखने एवं बेहतर इलाज करने एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस. घोल बनाने के निर्देश दिए।

Posted on

April 16, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment